IPL 2018: MS Dhoni blames himself after defeat against Delhi Daredevils | वनइंडिया हिंदी

2018-05-18 1

MS Dhoni blames himself after defeat against Delhi Daredevils. After Match Dhoni blamed himself and said that "I think the wicket was too slow in the second innings. Sometimes it happens that you do not read the wicket and address it. The same bowlers of Delhi have also bowled well. Watch this video

दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने 34 रन से जीता मुकाबला | शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में डेयरडेविल्स ने चेन्नई को 34 रन से मात देकर अपनी साख बचाने में कामयाब रही और चेन्नई के लिए प्ले ऑफ से पहले नई परेशानी खड़ी कर दी |मैच के बाद बात करते हुए धोनी ने खुद को इसका दोष देते हुए कहा कि “मुझे लगता है दूसरी पारी में विकेट काफी ज्यादा स्लो हो गया था. कभी भी ऐसा हो जाता है कि आप विकेट को पढ़ नही पते है. वही दिल्ली के गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की है |